IPL 2020 RR vs CSK : संजू सैमसन ने ठोका तूफानी अर्धशतक, चेन्नई के खिलाफ रचा इतिहास

Sanju Samson, Fastest Fifties in IPL History : आईपीएल 2020 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल के बीज चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस हारकर राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. राजस्थान के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने शारजाह के मशहूर क्रिकेट स्टेडियम में आज चौकों और छक्कों की बरसात कर दी. इसके साथ ही उन्होंने आतिशी पारी खेलते हुए केवल 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

शारजाह सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले राजस्थान के तीसरे खिलाड़ी बने

अपनी आतिशी पारी के दौरान संजू सैमसन ने कुल 9 छक्के और एक चौका जमाया. सैमसन ने केवल 32 गेंदों में 74 रन बनाये. इसके साथ ही सैमसन एक खास मुकाम को भी हासिल कर लिया है. सबसे तेज अर्धशतक शतक जमाने के मामले में सैमसन राजस्थान के तीसरे बल्लेबाज बन गये हैं. राजस्थान की ओर से इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जोश बटलर ने 2019 में 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था. वहीं 2012 में बैंगलोर के खिलाफ ओ शाह ने 19 गेंदों में अर्धशतक बनाया था.

पीयूष चावला के एक ओवर में संजू सैमसन ने बनाये 25 रन

अपनी विस्फोटक पारी के दौरान संजू सैमसन ने पीयूष चावला के एक ओर पर 25 रन बनाये. राजस्थान की पारी के आठवें ओवर में पीयूष चावला गेंदबाजी करने उतरे. संजू सैमसन ने लगातार दो गेंदों में दो छक्के जमाये. तीसरी गेंद पर एक रन लिया और स्ट्राक स्मिथ को दिया. अगली गेंद पर स्मिथ ने एक रन लेकर फिर से स्ट्राइक पर सैमसन को भेजा. आते ही पांचवीं गेंद पर सैमसन ने 6 जड़ दिया. छठी गेंद चावला ने नो बॉल डाला, और फिर आखिरी गेंद पर सैमसन ने फिर से छक्का जड़ दिया.

Leave Your Comment

For advertise please contact

Click Here