गंभीर ने बैटिंग ऑर्डर को लेकर धौनी को जमकर लताड़ा, कहा - यह लीडरशिप नहीं, तीन छक्कों का क्या फायदा

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरने वाले महेंद्र सिंह धौनी के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि धौनी ने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरकर मोर्चे से अगुवाई नहीं की.

गंभीर ने कहा कि किसी और कप्तान ने ऐसा किया होता तो उसकी काफी आलोचना होती लेकिन चूंकि वह धौनी हैं तो लोग इस बारे में बात भी नहीं कर रहे. धौनी ने अपने से पहले सैम कुरेन , रितुराज गायकवाड़ और केदार जाधव को भेजा.

गंभीर ने कहा , ईमानदारी से कहूं तो मैं हैरान था. एम एस धौनी सातवें नंबर पर. रितुराज गायकवाड़ और सैम कुरेन उनसे पहले. इसका क्या मतलब था. आपको तो मोर्चे से अगुवाई करनी चाहिये. उन्होंने कहा , इससे मोर्चे से अगुवाई करना नहीं कहते. 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी. फाफ अकेले किला लड़ाता रहा.

Leave Your Comment

For advertise please contact

Click Here