पलामू। उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। उपायुक्त ने डीएमओ सुनील कुमार से पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली। डीएमओ ने बताया कि अगस्त महीने में खनन विभाग स्तर से अबतक अवैध परिवहन व खनन कर रहे कुल 64 वाहनों को जब्त किया गया है। 36 लाख 36 हज़ार रुपये बतौर जुर्माना भी वसूला गया। वहीं कुल नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है।
वहीं जिला परिवहन कार्यालय की तरफ से 21 वाहनों को जब्त कर छह लाख 40 हज़ार रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है। अलग-अलग अंचलों की ओर से की गयी कार्रवाई में 42 वाहन ज़ब्त किये गये है जिसमें सबसे अधिक छत्तरपुर में 09 वाहन ज़ब्त किये गये हैं ।
डीएमओ ने बताया कि चार अंचलों में 13 स्थानों पर अस्थायी चेकनाका बनाकर अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। एनजीटी की रोक की अवधि में पांच अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर एफआईआर दर्ज की गयी है।
डीसी ने ट्रेंच कटिंग के जरिये अवैध बालू के परिवहन को रोके जाने की जानकारी ली। डीएमओ ने बताया कि 17 ट्रेंच कटिंग कर 25 चौकीदारों की नियुक्ति की गयी है। उपायुक्त ने ऐसे सभी ट्रेंच कटिंग का औचक निरीक्षण करने की बात कही। डीसी ने सभी सीओ को निर्धारित बैठक से 5 दिन पूर्व खनन से जुड़ी कार्रवाई का समेकित प्रतिवेदन खनन कार्यालय को भेजने की बात कही।
अंचल एवं थाना स्थल से अवैध परिवहन, खनन एवं भंडारण के विरुद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा की गयी। मौके पर पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार, तीनों एसडीओ, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सीओ, थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे।