BREAKING NEWS

logo

चोरों ने घर मालिक को चाकू दिखाकर दी धमकी, पानी को मोटर लेकर फरार


पूर्वी सिंहभूम। उलीडीह थाना क्षेत्र डिमना मेन रोड पर मंगलवार की देर रात चोरों ने एक चोरी की घटना को अंजाम दिया। नेशनल इलेक्ट्रॉनिक के बगल में रहने वाले पप्पू गौतम के घर में घुसे चोरों ने न सिर्फ ताला और खिड़की तोड़ने की कोशिश की, बल्कि जागने पर घर मालिक को बटन चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। बदमाश पानी का मोटर चुराकर फरार हो गए।

पीड़ित पप्पू गौतम ने बताया कि चोर चारदीवारी फांदकर घर में घुसे और गेट का ताला तोड़ दिया। इसके बाद औजार की मदद से कमरे की खिड़की तोड़ने का प्रयास करने लगे। आवाज होने पर उनकी नींद खुल गई और जब उन्होंने देखा तो चोर खिड़की तोड़ रहे थे। नजर मिलते ही बदमाशों ने बाहर से ही चाकू दिखाया और गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि अगर उन्होंने पुलिस को खबर की तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद चोर आंगन में लगा पानी का मोटर लेकर फरार हो गए।

घटना की जानकारी पर पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे और स्थानीय थानेदार को पूरे मामले से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मानगो क्षेत्र अब डेली लॉटरी और ब्राउन शुगर का गढ़ बन चुका है। हर चौक-चौराहे पर इनकी खुलेआम बिक्री हो रही है। सिंह ने आरोप लगाया कि थाने की जानकारी या इजाजत के बिना ऐसे अवैध कारोबार संभव नहीं हैं।

Subscribe Now