BREAKING NEWS

logo

टाटानगर से चलने वाली कई ट्रेनें रहेंगी रद्द


पूर्वी सिंहभूम। रेलवे की ओर से रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार दक्षिण-पूर्व रेलवे ने टाटानगर से जुड़ी कई ट्रेनों सहित अन्य मार्गों पर चलने वाली ट्रेनों के संचालन में बदलाव की घोषणा की है। इसके तहत कुछ ट्रेनें पूरी तरह रद्द की गई हैं, जबकि कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ओरिजिनेट, रिस्ड्यूल और डायवर्ट किया जाएगा। टाटानगर से सफर करने वाले यात्रियों को विशेष रूप से सतर्क रहने और प्रस्थान से पहले ट्रेन की स्थिति जांच लेने की सलाह दी गई है।

68077/68078 (आद्रा–वार–आद्रा) मेमू पैसेंजर 19 और 21 सितंबर 2025 को रद्द रहेगी। इसी तरह 68046/68045 (आसनसोल–आद्रा–आसनसोल) मेमू पैसेंजर भी 21 सितंबर 2025 को नहीं चलेगी।

68056/68060 (टाटा–आसनसोल) मेमू पैसेंजर 16 सितंबर 2025 को आद्रा से ही शॉर्ट टर्मिनेट एवं शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी। इसके कारण आद्रा से आसनसोल तक की सेवा रद्द रहेगी। 13503/13504 (बर्दवान–हटिया–बर्दवान) मेमू एक्सप्रेस 16, 18, 19 और 21 सितंबर 2025 को गोमो से शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और गोमो से हटिया तक की सेवा बंद रहेगी। वहीं, 18019/18020 (जगन्नाथपुर–धनबाद–जगन्नाथपुर) एक्सप्रेस 15 से 19 सितंबर और 21 सितंबर 2025 तक बोकारो स्टील सिटी से शॉर्ट टर्मिनेट एवं शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी।

रिस्ड्यूल ट्रेनों में 18184 (बक्सर–टाटानगर) एक्सप्रेस 21 सितंबर 2025 को बक्सर से 90 मिनट देरी से खुलेगी। 18036 (हटिया–खड़गपुर) एक्सप्रेस 16 सितंबर 2025 को हटिया से दो घंटे देरी से रवाना होगी। इसी प्रकार 68088 (धनबाद–बांकुड़ा) पैसेंजर 21 सितंबर 2025 को धनबाद से एक घंटे देरी से खुलेगी।

टाटानगर से चलने वाली 18601 (टाटानगर–हटिया) एक्सप्रेस को भी 16, 17 और 20 सितंबर 2025 को डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रेन चंद्रपुरा–परसनाथ–कुसुंडा–मुरली की बजाय चांडिल–गोविंदपुर रोड–मुर्टी मार्ग से गुजरेगी।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति की पुष्टि कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Subscribe Now