BREAKING NEWS

logo

पटमदा के घोषडीह फुटबॉल मैदान में शराब की खाली बोतलें मिलने से हड़कंप


पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्र पटमदा प्रखंड अंतर्गत बामनी टोला घोषडीह फुटबॉल मैदान में सोमवार की रात असामाजिक तत्वों ने सैकड़ों अंग्रेजी शराब की खाली बोतलें फेंक दीं। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों को मिली, जिसके बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने इसकी सूचना पटमदा थाना पुलिस को दी।

प्रतिदिन फुटबॉल अभ्यास और योगाभ्यास के लिए उपयोग किए जाने वाले इस मैदान पर बोतलों के टुकड़े बिखरे होने से खिलाड़ियों को चोट लगने का खतरा बढ़ गया। घोषडीह निवासी सुशील बेसरा ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने करीब 12 पेटियां और पांच बोरे भरकर खाली बोतलें मैदान और किनारे की झाड़ियों में फेंकी हैं। सूचना मिलने पर पटमदा पुलिस सुबह करीब 9 बजे घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया।

ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से मांग की है कि दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए, अन्यथा गांववाले खुद ऐसे तत्वों के खिलाफ कदम उठाने को बाध्य होंगे।

इस बीच, ग्रामीणों में सुशील बेसरा, समीर टुडू, अरुण चंद्र मुर्मू, बहादुर टुड्डू, सूजन बेसरा और बीरबल मुर्मू ने सामूहिक पहल कर दोपहर तक मैदान से कांच के टुकड़े और बोतलें हटाकर खिलाड़ियों के लिए जगह सुरक्षित बनाई।

Subscribe Now