पश्चिमी सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित टेबो थाना पुलिस ने डोडा कारोबार पर शिकंजा कसते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान सराईकेला-खरसावां जिले के कुचई थाना अंतर्गत जोम्बरों गांव निवासी जोहन पूर्ती और मार्टीन सोय के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके पास से डेढ़ लाख रुपये नगद, मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और एक बैग बरामद किया है। दोनों आरोपित पहले भी डोडा तस्करी के मामले में पकड़े जा चुके हैं।
बुधवार को थाना प्रभारी विक्रांत मुंडा
ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि टेबो थाना मुख्य गेट के सामने चाईबासा–खूंटी मुख्य सड़क पर पुलिस के जरिये वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बंदगांव की ओर से आ रही एक बाइक को जांच के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर बाइक में सवार युवकों के पास से डेढ़ लाख रुपये नकद मिले। पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि यह रकम डोडा खरीदने के लिए व्यापारी से ली गई है।
दोनों के खिलाफ पहले भी डोडा की खरीद-बिक्री और परिवहन से जुड़ा मामला दर्ज हो चुका है। इस बार पुलिस ने टेबो थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।
उन्होंने बताया कि आरोपितों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस अवैध कारोबार से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।