थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जेएम फ्लोरेंस सोसाइटी में 40 वर्षीय दिवाकर सिंह परिवार के साथ रहते थे। वह हरियाणा की कंपनी में नौकरी करते थे और उनकी पत्नी भी किसी कंपनी में नौकरी करती है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बुधवार को दिवाकर सिंह की पत्नी ड्यूटी पर गई थी, जबकि दिवाकर घर में अकेले थे। इसी बीच उन्होंने फ्लैट में पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया की पत्नी जब रात के समय घर लौटी तो उन्होंने पति को पंखे के फंदे से लटका हुआ पाया, उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, लेकिन कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
थाना ईकोटेक-1 के प्रभारी ने बताया कि रामशरणदास हॉस्टल में रहने वाल छात्र धीरज तिवारी ने हास्टल की छत से कूद गया। उसे जिम्स अस्पताल कासना में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 20 वर्षीय धीरज तिवारी मूलरूप से उत्तम नगर सोनीपत हरियाणा के रहने वाला है और गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। इसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया पता चला है कि छात्र ने खुदकुशी की है, लेकिन कारण स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि छात्र के परिजनों से बातचीत कर आत्महत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है।
गौतमबुद्ध नगर। नोएडा के दो अलग अलग स्थानाें पर दो लोगों ने आत्महत्या कर ली है। इनमें से एक गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय का छात्र है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।













