हरिद्वार। पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के कब्जे से आलानकब बरामद किया हैै।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिसके चलते सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सिडकुल पुलिस ने बीती देर रात एचआर नंबर की आई 10 कार से घूम रहे कुछ लड़कों को संदिग्ध प्रतीत होने पर पूछताछ की। आरोपित चोरी के इरादे से थाना क्षेत्र में चोरी की योजना बनाते हुए घूम रहे थे।
कार की तलाशी लेने पर कार से आलानकब व अन्य चोरी करने में काम आने वाले औजार मिले। पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है। पकड़े गए आरोपितों के नाम पते अंशुमान निवासी चरथावल थाना थाना भवन जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल पता सूर्य नगर कॉलोनी थाना सिडकुल, शुभम चौधरी निवासी ग्राम चुक्टी देवरिया थाना किच्छा जिला उधमसिंहनगर, आदर्श निवासी ग्राम शिवपुर थाना नोखा जिला रोहतास बिहार हाल पता राधा एनक्लेव नवोदय नगर थाना सिडकुल व रिजवान निवासी मस्जिद के पास रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार बताए गए हैं।













