अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अगले सत्र 2026—2027 के लिए दसवीं और बारहवीं के परीक्षा शुल्क में दो सौ रुपये बढ़ा दिए हैं। अब नियमित और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए 850 रुपये परीक्षा शुल्क भरना होगा। बोर्ड अभी तक नियमित परीक्षार्थी से 600 रुपये परीक्षा शुल्क लिया करता है व स्वयंपाठी से 650 रुपये लेता रहा है। इस तरह नियमित परीक्षार्थी पर अब 250 रुपये और स्वयंपाठी परीक्षार्थी पर 200 रुपये परीक्षा शुल्क का अतिरिक्त भार पड़ेगा। बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षा शुल्क में भी दो गुना वृद्धि की है। पूर्व में 100 रुपये परीक्षा शुल्क वसूल रहा बोर्ड अगले साल से 200 रुपये प्रायोगिक परीक्षा शुल्क विद्यार्थियों से वसूलेगा। इससे अभिभावकों के जेब पर भारी बोझ आएगा। बोर्ड के वर्तमान में करीब 20 लाख परीक्षार्थी हैं। करीब दो सौ रुपया एक बार में शुल्क बढ़ने से बोर्ड के खातें में 40 करोड़ रुपये का एक ही झटके में इजाफा होगा।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव गजेन्द्र सिंह राठौड़ का कहना है कि बोर्ड परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी का प्रस्ताव राजस्थान सरकार के पास वर्ष 2017 से लंबित चल रहा है। उन्होंने बताया कि एक दिन पूर्व ही हाईपावर कमेटी ने इस प्रस्ताव को मंजूर किया है जो अगले साल से लागू होना है।
सचिव गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस प्रस्ताव के साथ ही बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए शिक्षकों को दिए जाने वाले शुल्क में पांच रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका इजाफा करने का भी प्रस्ताव भेजा गया था। इस प्रस्ताव पर भी स्थानीय समिति द्वारा निर्णय किया जाना प्रस्तावित है। चूंकि हाईपावर समिति से बोर्ड परीक्षा शुल्क में वृद्धि को मंजूरी मिल गई है तो शीघ्र ही उत्तरपुस्तिका जांच का शुल्क प्रति उत्तर पुस्तिका 14 रुपए से बढ़ाकर 19 रुपये किए जाने का प्रस्ताव भी मंजूर किया जाएगा।
उल्लेखनीय है स्कूल शिक्षा ग्रुप 5 विभाग के शासन उप सचिव राजेश दत्त माथुर ने फीस बढ़ोतरी के आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में पिछले दिनों बैठक आयोजित हुई थी।
दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा फीस दो सौ रुपये बढ़ाई
-राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पर अगले सत्र 2026—27 से परीक्षा शुल्क बढ़ाया- प्रायोगिक परीक्षा शुल्क भी दोगुना किया, जयपुर में हाईपावर कमेटी ने किया निर्णय -उत्तर पुस्तिका जांचने वालों को भी 5 रुपये प्रति कॉपी ज्यादा मिलेंगे












