BREAKING NEWS

logo

उप्र के शामली में पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश ढेर, सिपाही घायल


शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में सोमवार रात को इनामी बदमाश मुठभेड़ में मारा गया है। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 20 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस की इस कार्यवाही के दाैरान एक मुख्य आरक्षी घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार काे बताया कि बीती शाम सोमवार को काधला थाना क्षेत्र में एक छिनैती की घटना हुई थी। उसको लेकर क्षेत्राधिकारी ने सभी थाना प्रभारियाें काे चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। सभी टीमें सड़क पर उतरकर ​चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान स्वॉट टीम प्रभारी कुलदीप को सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी मिथुन बावरिया पावटी खुर्द गांव के जंगल की मड़ई में अपने साथी के साथ आया हुआ है। यहां पर वाे पार्टी कर रहे हैं। इस सूचना पर स्वॉट टीम ने झिंझाना थाना प्रभारी विरेंद्र सिंह और पुलिस टीम के सा​थ इलाके की घेराबंदी की।

एसपी ने बताया कि पुलिस काे देख बदमाशों ने अचानक फा​यरिंग कर दी, जिसमें मुख्य आरक्षी हरवेन्द्र घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश मिथुन को गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। इस बीच उसका एक साथी अंधेरे में भाग निकला। पुलिस ने घायल आरक्षी और मुठभेड़ में घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी ऊन पहुंचाया, जहां से दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बदमाश मिथुन को मृत घोषित कर दिया, जबकि मुख्य आरक्षी हरवेन्द्र उपचाराधीन है।

एसपी ने बताया कि पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बदमाश की पहचान जिले के अलाउद्दीनपुर निवासी मिथुन बवारिया के रूप में हुई है। मुठभेड़ में ढेर बदमाश जिले में दर्ज तीन मुकदमों में वांछित चल रहा था। यहां से उस पर 50 हजार रुपये का और जनपद बागपत से वांछित होने पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था। उस पर इनामी राशि एक लाख रुपये करने के लिए उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजा गया था। पुलिस को मौके से अभियुक्त के कब्जे से 1 कार्बाइन 9 एमएम, 7 खोखा व 5 जिन्दा कारतूस 9 एमएम, 1 इटली मेड पिस्टल, 32 बोर व 1 खोखा व 10 जिन्दा कारतूस .32 बोर, 1 मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई। मुठभेड़ में ढेर बदमाश का एक साथी अंधेरे में फरार हो गया है, जिसकी तलाश के लिए काम्बिंग की जा रही है।

चार राज्याें में दर्ज अपराधिक मुकदमें

एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मारा गया इनामी बदमाश मिथुन कुख्यात अपराधी था। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश में शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में भरत नाम के व्यक्ति की साल 2019 में उसने हत्या की थी। प्रधान को भी चाकू मारा, जिसमें वह बच गया था। पत्नी ने उसे समझाया कि अपराध न करे तो उसको भी गोली मारी थी, जिसमें वह बच गई थी। इसके बाद पत्नी उसे छोड़कर बच्चों को लेकर चली गई और दूसरी शादी कर ली थी। जबकि प्रदेश के बागपत जिले में मुकदमा दर्ज हैं। उप्र के अलावा दिल्ली, तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश राज्याें के थानाें में हत्या, लूट, चोरी आदि के कुल 20 अभियोग दर्ज हैं। दक्षिण राज्य में उसने कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया था। उसने आधार कार्ड और फर्जी दस्तावेज बनवा रखे थे।

Subscribe Now