पटना/रोहतास। बिहार में रोहतास जिले के करगहर प्रखंड के खनैठी गांव में समोसा खाने से 57 से लोग बीमार हो गए हैं। इनमें 14 से अधिक बच्चे और समोसा दुकानदार भी शामिल हैं। इन सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इनकी स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।
अलग-अलग परिवारों के इन सभी लोगों ने मंगलवार शाम समोसा खरीदकर खाया। देररात सभी की तबीयत बिगड़ गई। इससे गांव में हड़कंप मच गया। सदर अस्पताल से दो लोगों को जमुहार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया है।
Leave Your Comment