जयपुर-लोहारू-जयपुर रेलसेवा का बठिण्डा तक विस्तार

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-लोहारू-जयपुर रेलसेवा का बठिण्डा तक विस्तार किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09603, जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 11.05.23 से जयपुर से 09.50 बजे रवाना होकर लोहारू स्टेशन पर 15.40 बजे आगमन एवं 15.45 बजे प्रस्थान कर 00.05 बजे बठिण्डा पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी सख्या 09604, बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा दिनांक 12.05.23 से बठिण्डा से 03.05 बजे रवाना होकर लोहारू स्टेशन पर 11.20 बजे आगमन एवं 11.25 बजे प्रस्थान कर 18.05 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इस रेलसेवा में 03 द्वितीय शयनयान, 10 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 15 डिब्बे होगे।

Leave Your Comment

For advertise please contact

Click Here