विश्रामपुर (पलामू) : दक्षिण पूर्व रेलवे के लालगढ़ हाल्ट स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस , रांची सासाराम, इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित अन्य एक्सप्रेसों के ठहराव को लेकर लालगढ़ पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र चौधरी पलामू सांसद विष्णु दयाल राम से मिलकर ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन समर्पित किया। लालगढ़ मुखिया धर्मेंद्र चौधरी के दिए आवेदन के मुताबिक लालगढ़ स्टेशन पर वैश्विक महामारी कोरोना से पहले पलामू एक्सप्रेस का ठहराव होता था, जो ट्रेन नहीं चलने के कारण लालगढ़ स्टेशन पर बंद हो गया था। अब फिर से जब ट्रेन चालू हुआ है तो ऐसे में एक बार पुनः पलामू एक्सप्रेस का ठहराव की मांग सांसद महोदय से किया गया है। धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि स्टेशन पर यूआरबी पुल तथा गांव में दो जरूरी पीसीसी रोड के लिए भी सांसद महोदय को बताया गया है। जिस पर पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने गंभीरता से विचार करने की बात कहा। मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
Leave Your Comment