रांची। झारखंड के सभी पुलिसकर्मियों ने क्षतिपूर्ति अवकाश दिए जाने पर गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताया। इसके लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी ढोल नगाड़े के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने जमकर एक-दूसरे को गुलाल लगाया और इस फैसले की बधाई दी। इसमें बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं। हेमंत सोरेन ने पुलिसकर्मियों का आभार स्वीकार करते हुए उन्हें बधाई दी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अध्यक्षता में 24 अगस्त को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में 38 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी। इसमें पुलिस विभाग में कार्यरत सभी अराजपत्रित कर्मी पुलिसकर्मी, सिपाही, हवलदार,अवर निरीक्षक, निरीक्षक को एक माह के मानदेय के बराबर क्षतिपूर्ति अवकाश देने की मंजूरी दी गई थी। लंबे समय से पुलिसकर्मी इसकी मांग कर रहे थे।
Leave Your Comment