प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस और यूएई की यात्रा पर रवाना

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार सुबह फ्रांस और यूएई की यात्रा पर रवाना हुए। इससे पूर्व अपने वक्तव्य प्रधानमंत्री ने कहा कि यह यात्रा उनके लिए बेहद खास है। वे फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के साथ राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होंगे। साथ ही राष्ट्रपति मैक्रों के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता होगी।

उन्होंने कहा कि यह वर्ष भारत और फ्रांस की रणनीतिक भागीदारी की 25वीं वर्षगांठ है। हम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर मिलकर काम कर रहे हैं हमारी भागीदारी गहरे विश्वास और प्रतिबद्ध पर आधारित है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि फ्रांस के बाद वे यूएई की यात्रा करेंगे। उन्हें विश्वास है कि यूएई की उनकी यात्रा से दोनों देशों के व्यापक रणनीतिक साझेदारी में नया अध्याय जुड़ेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13, 14 और 15 जुलाई को फ्रांस और यूए की यात्रा पर रहेंगे।

Leave Your Comment

For advertise please contact

Click Here