BREAKING NEWS

logo

ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम


शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद



ऋषिकेश । ऋषिकेश कोतवाली की श्यामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत गुमानीवाला में सरकारी शराब का दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर विरोध करते हुए ऋषिकेश-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। इसकी सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंच गया है।



उल्लेखनीय कि उत्तराखंड सरकार की शराब नीति के चलते ऋषिकेश क्षेत्र में पहले भी पांच शराब की दुकानें खोली गई थीं। इसी के चलते गुमानी वाला में भी शराब की दुकान खोली जा रही है। इसे देखते हुए ग्रामीणों ने विरोध करने का निर्णय लिया था। इसके बाद मंगलवार को ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर विरोध करते हुए चक्का जाम कर दिया।

चक्का जाम करने वालों में भाजपा के पूर्व पार्षद विरेंद्र रमोला, विपिन पंत, सुरेंद्र मोघा, निर्मला उनियाल मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा वीरभद्र, उषा चौहान यूकेडी, राजेंद्र गैरोला मंडलम अध्यक्ष कांग्रेस, विकास सेमवाल भाजपा, विजय जुगलान मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा, रोमा सहगल जिला मंत्री भाजपा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर उप जिलाधिकारी कुमकुमजोशी पुलिस क्षेत्रा अधिकारी संदीप सिंह नेगी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट भारीपुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

Subscribe Now