logo

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का दावा,एनडीए के मतदाता कर रहे हैं मतदान



अररिया,। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बिहार के सभी सीट पर एनडीए के जीत का दावा किया है।मोदी और विकास के नाम पर एनडीए के वोटर इस बार के लोकसभा चुनाव में वोट करने के लिए मतदान केंद्र पर जा रहे हैं।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने रविवार को अररिया में जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए ये बाते कही।

उन्होंने पहले फेज में हुए चारों सीट पर जीत का दावा किया।उन्होंने कहा कि भले ही बिहार में वोट का पोलिंग काम हुआ लेकिन एनडीए के मतदाता उत्साह के साथ मतदान की प्रक्रिया में भाग लिए हैं।उन्होंने कहा कि इंडी एलायंस के मतदाता वोट देने के लिए में निकल रहे हैं।कारण उनको पता चल गया है कि इस बार इंडी एलायंस का पत्ता साफ है और चालीसों सीट बिहार में और देश में 400 से अधिक सीट एनडीए ला रही है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दुष्प्रचार में लगे हैं कि संविधान खतरे में है लेकिन संविधान की रक्षा और संविधान के वसूलों पर भाजपा चलती है,जिसे मतदाता भी अब समझने लगे हैं।उन्होंने कहा कि अब जाति धर्म के नाम पर नहीं,बल्कि काम और विकास के नाम पर वोट करती है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सबका साथ,सबका विश्वास और सबका विकास को लेकर काम की है।

उन्होंने कहा कि अररिया में सड़क,रेल,पुल पुलिया के क्षेत्र में प्रदीप कुमार सिंह ने अमूलचूल काम किया है।यही कारण है कि केंद्रीय नेतृत्व ने उस पर विश्वास जताते हुए फिर से उन्हें प्रत्याशी बनाया है और काम के बदौलत रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे।भारत का संविधान बदलकर हिंदू राष्ट्र निर्माण की बात को दुष्प्रचार और मिथ्यापूर्ण करार दिया।उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने कहा था कि भारत सेक्युलर था,सेक्युलर है और सेक्युलर रहेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हरेक वर्ग और जाति का विकास हुआ है।इसलिए सभी एकजुट होकर प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को फिर से बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

Subscribe Now