BREAKING NEWS

logo

धनरुआ के बीईओ पर शिक्षक ने घूस लेने का लगाया आरोप सर्विस बुक ठीक करने के लिए कर रहा था उगाही


पटना । धनरुआ में एक  प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर घूस मांगने का आरोप लगा है। मध्य विद्यालय धनरुआ के शिक्षक राकेश कुमार ने आरोप लगाया है। स्कूल के कई शिक्षकों ने भी बीईओ नवल किशोर सिंह पर खुलेआम पैसा मांगने का आरोप लगाया है।शिक्षकों का आरोप है कि सर्विस बुक फिक्सेशन में बिना पैसा लिए यह किसी शिक्षक का काम नहीं करते हैं। कई बार इसकी लिखित शिकायत भी विभाग से की गई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का घूस लेने का ऑडियो भी काफी शेयर हुआ था। इसके बावजूद विभाग के तरफ से उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।कारण बताओ नोटिस जारी किया गया विभागीय जांच के बाद घूस मांगने की बात स्पष्ट होते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इन पर कई बार कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मामला स्पष्ट होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग के निदेशक को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निलंबित करने की अनुशंसा करते हुए विभाग के निदेशक को पत्र लिखा। इसके बावजूद भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर सिंह का कोई भी व्यक्ति बाल बांका नहीं कर सका।इस मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार से बात करने का प्रयास किया गया। इसके बाद उन्होंने बताया कि उनकी अभी नई जॉइनिंग है। उन्हें इस मामले में कुछ भी जानकारी नहीं है।वहीं, इस मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने गोल-माल जवाब दिया। इसके बाद बात करने की बात कह कर फोन काट दिया। इस बात को लेकर शिक्षा विभाग के निदेशक से बात करने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

Subscribe Now