BREAKING NEWS

logo

मुख्यमंत्री भजनलाल सुबह-सुबह पहुंचे सेंट्रल पार्क, मार्निंग वॉक करने आए लोगों को सुना


जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार सुबह-सुबह जयपुर के सी-स्कीम स्थित सेंट्रल पार्क में मॉर्निंग वॉक करने पहुंच गए। पार्क में मुख्यमंत्री को देखकर लोगों में उत्साह बढ़ गया। इस दौरान मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों से मुख्यमंत्री ने बातचीत की और उनकी समस्याएं भी जानी। लोगों ने मुख्यमंत्री के साथ वार्तालाप के साथ-साथ सेल्फी भी ली।

मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों ने जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को देखा तो वे काफी खुश नजर आए। अचानक मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर लोग हैरान रह गए। मॉर्निंग वॉक करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल ने लोगों से कहा कि वे उनसे मिलने और बात करने के लिए सुबह सुबह पार्क घूमने आए हैं। वॉकिंग के बाद सीएम ने चाय की थड़ी पर कुल्हड़ में चाय का आनंद लिया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सेंट्रल पार्क की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आम जनता से मिले सुझाव के बाद उन्हें इम्प्लीमेंट करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'फिट इंडिया अभियान' को आगे बढ़ाने की दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह बड़ा कदम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री अचानक बिना किसी सूचना के सेंट्रल पार्क पहुंचे थे।

Subscribe Now