logo

न्यू-जलपाईगुड़ी से भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन 18 मई को


कटिहार। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) कटिहार रेलमंडल के न्यू-जलपाईगुड़ी से 18 मई को भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन को रवाना करेगा। इस विशेष पर्यटक ट्रेन से आईआरसीटीसी अयोध्या में रामलला के दर्शन सहित वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा व वृंदावन के दर्शन किए जा सकेंगे।



मंगलवार को आईआरसीटीसी-पूर्वी क्षेत्र के ग्रुप जेनरल मैनेजर ज़फ़र आज़म ने बताया कि यह ट्रेन 18 मई को न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होगी और 26 मई को वापसी करेगी। यात्रा करने वाले के लिए बोर्डिंग हेतु यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, कपूरहाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर, किऊल और पटना रूकेगी।

उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए आइआरसीटीसी के बेवसाइट www.irctctourism.com पर बुकिंग कराई जा सकती है। नव दिवसीय सफर के लिए एक व्यक्ति को 17,900 रुपये देना होगा। उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 प्रतिशत रियायत दे रहा है। यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में हर तरह की सुविधा दी जाएगी। सुबह शाम की चाय के अलावा नाश्ता और तीन समय शाकाहारी भोजन दिया जाएगा। घूमने के लिए गैर वातानुकूलित बस दी जाएगी।

Subscribe Now