logo

कन्या पूजन के साथ नवरात्रि का हुआ समापन




हरिद्वार। तीर्थनगरी में बुधवार को दुर्गा नवमी का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने कन्या पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की। इसी के साथ नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र का समापन हो गया।


नौ दिनों से चले आ रहे मां शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्र का आज कन्या पूजन के साथ समापन हो गया। जो लोग अष्टमी तिथि पर कन्या पूजन कर व्रत का पारण करते हैं, उन्होंने बीते रोज कन्या पूजन कर नवरात्र का समापन किया। नवमी तिथि पर कन्या पूजन करने वालों ने आज कन्या पूजन कर नवरात्र का समापन किया।

तीर्थनगरी के अधिकांश आश्रम-अखाड़ों व मठों, मंदिरों में भी नवरात्र उपासना का आज समापन हुआ। लोगों ने कन्या पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की। लोगों ने कन्याओं को भोजन करवाकर वस्त्र, दक्षिणा, उपहार आदि भेंट कर मां दुर्गा की उपासना की। कन्या पूजन के लिए आज भी कन्याओं की भागमभाग देखी गई।

नवमी तिथि पर तीर्थनगरी के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। तीर्थनगरी के सिद्धपीठ मां मायादेवी, शीतला माता मंदिर, मां काली मंदिर, सुरेश्वरी देवी मंदिर, दक्षिण काली मंदि, चंडी देवी मंदिर, मंशा देवी मंदिर समेत तमाम मंदिरों में जारी विशेष अनुष्ठान का भी आज समापन हुआ। प्रातः काल मंदिरों में विशेष पूजन व आरती के साथ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।

Subscribe Now