logo

जयपुर सांसद बोहरा को जान से मारने की धमकी का मिला ई-मेल



जयपुर, । जयपुर सांसद रामचरण बोहरा को जान से मारने की धमकी भरा ई-मेल मिला। सांसद के ऑफिशियल मेल आईडी पर ई-मेल करके धमकी दी गई है कि दिल्ली अभी बहुत दूर है। रास्ते में जहां मिलोगे तो वहीं जान से मार देंगे। इस संबंध में सांसद बोहरा के निजी सहायक अरुण शर्मा ने जवाहर सर्किल थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला मामले की जांच कर रही है।

थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि बगरू वालों का रास्ता चांदपोल बाजार निवासी अरुण शर्मा ने थाने में बुधवार को थाने में मामला दर्ज करवाया है कि वह सांसद रामचरण बोहरा का निजी सहायक हैं और दो अप्रैल को वह ऑफिस आकर अपना काम संभाल रखा था। साथ ही सांसद रामचरण बोहरा की ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर सभी मेल चेक कर रहा था। इस दौरान अरविन्द कुशवाहा नाम की आईडी से एक मेल आई हुई थी। जिसमें अरविंद कुशवाहा की मेल में लिखा था कि हम आपको जान से मार देंगे। दिल्ली अभी बहुत दूर है। रास्ते में जहां मिलोगे, तुम्हें वहीं जान से मार देंगे। इस तरह के धमकी भरे मेल मिलने पर सांसद रामचरण बोहरा को जानकारी दी गई। सांसद बोहरा के निर्देश के बाद निजी सहायक अरुण शर्मा की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Subscribe Now