BREAKING NEWS

logo

झंझारपुर व मधुबनी दोनों संसदीय क्षेत्र में राजग उम्मीदवारों की जीत में कोई इफ- वट नहीं- मंत्री नीतीश मिश्र




मधुबनी, । झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में राजग प्रत्याशी रामप्रीत मंडल को चुनावी मैदान में आग चल रहे है। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि झंझारपुर व मधुबनी लोक सभा सीट से राजग उम्मीदवार की जीत सौ फीसदी सुनिश्चित है।

मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र से जदयू के रामप्रीत मंडल व मधुबनी से भाजपा प्रत्याशी अशोक यादव की अपार बहुमत से जीतने में कोई '' इफ- वट'' नहीं है।मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि राजनगर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की सभा में जुटे अपार भीड़ व आमजनों की स्वतः स्फूर्त जयकारा उद्घोष दोनो संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों को उसी दिन विजयी प्रमाण पत्र दिया।

उन्होंने कहा कि झंझारपुर संसदीय चुनाव में निर्णायक वोट बैंक ब्राह्मण मतदाताओं सहित सभी जाति वर्ग की गुच्छ समर्थन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर एकीकृत है।मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि महागठबंधन के सभी घटक दलों में सर्वप्रथम टिकट वितरण में ही सवर्ण बिरादरी खासकर ब्राह्मण वर्ग को उपेक्षित रखने का मंशा दिखार हुई। सवर्ण जाति खासकर ब्राह्मण समाज को कहीं से किसी भी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी नही बनाने वाला आईएनडीए गठबन्धन की सभी घटक दल की भावनात्मक मतभेद- मनभेद जग जाहिर है।

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डाॅ. शशिनाथ झा ने कहा कि झंझारपुर व मधुबनी दोनो संसदीय क्षेत्र में जीत की सेहरा को निर्णायक वोट बैंक ब्राह्मण समाज का होना है।डाॅ. शशिनाथ झा ने कहा कि ब्राह्मण समाज की एकीकृत वोट राष्ट्र व विकास के मुद्दा एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर राजग उम्मीदवार को मिलेगा। झंझारपुर व मधुबनी सहित मिथिलांचल परिक्षेत्र में राजग उम्मीदवारों की जीत पक्का तय है।

Subscribe Now