logo

यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन-2023 का रिजल्ट जारी


यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन-2023 का रिजल्ट जारी

-बीपीएससी का प्रशिक्षण ले रहे अजय यादव ने लहराया परचम 
पटना । मंगलवार को जारी हुए यूपीएससी परीक्षा  के रिजल्ट लिस्ट में अजय यादव ने 290 रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है। अजय ने यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा को क्रैक कर लिया। अजय ने सफलता हासिल कर परचम लहराकर पूरे देश में अपने गांव-समाज परिवार और जिले का नाम रौशन किया है। अजय फिलहाल गया के बिपार्ड में बीपीएससी की अभी ट्रेनिंग ले रहें है । सरकारी सेवा में आने के बाद भी वह अपने लक्ष्य को हासिल करने लिए लगातार मेहनत करते रहें। अब वह यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर आईएएस अफसर बन गया है।वहीं अभिषेक कुमार ने 620 रैंक लाकर जिले का नाम रौशन किया है।ये दोनों ही छात्र बिपार्ड में  अभी ट्रेनिंग ले रहें हैं । यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में समस्तीपुर के बिथान निवासी शिवम कुमार टिबड़ेवाल ने 19वीं रैंक हासिल की है। शिवम फिलहाल नागपुर में इनकम टैक्स पदाधिकारी हैं। पहले अटेम्प्ट में 319वां रैंक मिला था।वहीं, औरंगाबाद के विरुपाक्ष विक्रम सिंह को 49वीं रैंक मिला है। उन्हें दूसरे प्रयास में ये सफलता मिली है। पहले अटेम्प्ट में 392वां रैंक मिला था।विरुपाक्ष विक्रम सिंह के पिता विनीत विनायक सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर रह चुके हैं। फिलहाल सिक्किम में एडीजी हैं। सिक्किम कैडर के 1995 बैच के आईपीएस विनीत विनायक पटना के एसएसपी भी रह चुके हैं। बता दें, संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन- 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया। 1016 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जो इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, इंडियन पुलिस सर्विस और इंडियन फॉरेन सर्विस के लिए चुने गए हैं।लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने पूरे देश में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान और अनन्या रेड्डी को तीसरी रैंक मिली है।

Subscribe Now