logo

जमीन घोटाला मामले में 13 घंटे तक चली ईडी की छापेमारी,अंतु तिर्की और बिपिन सिंह को साथ ले गए अधिकारी


जमीन घोटाला मामले में 13 घंटे तक चली ईडी की छापेमारी,अंतु तिर्की और बिपिन सिंह को साथ ले गए अधिकारी 
 रांची: बरियातू के चेशायर होम रोड स्थित 4.83 एकड़ जमीन घोटाला मामले में झामुमो नेता अंतु तिर्की सहित दूसरे जमीन कारोबारियों के यहां चल रही ईडी की रेड समाप्त हो गई है। बुधवार की सुबह से ही ईडी के द्वारा रांची में जेएमएम नेता अंतू तिर्की, जमीन कारोबारी प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और शेखर कुशवाहा के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की गई थी, छापेमारी लगभग 13 घंटे तक चली। इसके बाद ईडी की टीम ने झामुमो नेता अंतु तिर्की और जमीन कारोबारी बिपिन सिंह को अपने साथ ले गई है। आपको बता दें कि ईडी ने जांच में पाया है कि मो. सद्दाम के साथ मिलकर विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय और शेखर कुशवाहा ने बरियातू के चेशायर होम रोड स्थित 4.83 एकड़ जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाया था।  झामुमो नेता अंतु तिर्की और मो सद्दाम के बीच पैसे की लेन देन थी।  सद्दाम ने पूछताछ में जमीन के एवज में पैसे के लेनदेन की बात कबूली थी।

Subscribe Now